Rahul Gandhi has once again attacked the Modi government at the Center amid a historic decline in GDP and the continuing tensions with China in Ladakh. In a tweet on Wednesday, Rahul surrounded the Modi government on six issues. He said in the tweet that the country is groaning because of 'Modi Made Disasters'.
अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत मोदी मेड डिज़ास्टर्स के चलते कराह रहा है. GDP में ऐतिहासिक गिरावट- 23.9%, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 12 करोड़ नौकरियां खत्म, केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा, दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं. हमारी सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ हो रही है.
#RahulGandhi #ModiGovernment #IndiaChinaTension #OneindiaHindi